धामपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी उमेष मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने तहसील में पौधारोपण किया, उसके बाद सभागार में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी, समाधान दिवस में बहुत से फरियादी मौजूद रहे, और डीएम एसपी को अपनी समस्याएं सुनाई, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने लोगों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन भी दिया, इस दौरान समाधान दिवस में पूर्वी एसपी राम अरज, उपजिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी जीत सिंह सहित जिले के आलाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।