
धामपुर में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य विवेक कुमार सेन के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा है, दरअसल बीती दिनों दिल्ली कैंट में एक दलित समाज की 9 साल की बच्ची के साथ दुश्कर्म कर जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली थी,
लेकिन इस घटना के बाद सभी हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है, बच्ची के परिजन और हिंदू संगठनों ने आरोपियों की फांसी की मांग की है, जिसको लेकर धामपुर में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की फांसी की मांग करते हुए साथ ही एसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत पति अलोक भारती, संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष अदनान और निकुल सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।