
15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को अपने भाषण ‘‘ट्रिस्ट वीद डेस्टिन’’, के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरु ने भारत की आजादी की घोषणा की थी। 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की स्वतंत्रता को याद करने के लिये राष्ट्रीय अवकाश के रुप में इस दिन हर साल भारत के लोगों द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। जिसके लिए बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी 15 अगस्त के दिन होने वाली आजादी परेड के लिए रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर साफ सफाई के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।