
वाल्मीकि समाज के लोगोें ने ग्राम ठाठ जट पहुंचकर अशोक कुमार राणा के विधायक बनने पर उनको बधाई दी, वाल्मीकि समाज द्वारा अषोक कुमार राणा को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी, इस दौरान संजीव चैनवाल, अमित घाघट, आशीष पवार, शिव कुमार, सुनील कुमार, मनेाज कुमार, तरूण भारती, नीरज कुमार, विपिन कुमार, नरेश कुमार, प्रवेश कुमार, रंजीत कुमार, बिल्ला आदि वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।