![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/04/Capture-9.png?fit=1024%2C483&ssl=1)
चांदपुर के द हेज़लमून स्कूल के प्रांगण में विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, इस विज्ञान प्रदर्शनी में द हेजलमून स्कूल के छात्रों ने अत्यधिक रुचि दिखाते हुए विभिन्न विषयों, जो की मानव समाज की विभिन्न दुर्गम परिस्थितियों एवं मानव जीवन की अनेकों कठिनाइयों का कारण बनते हैं, पर समस्या व समाधान को दर्शाते हुए मॉडल बनाए, जिनका प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया गया, छात्रों के संग अभिभावकों ने भी विभिन्न विषयों पर अपने विचारों को प्रदर्शित करते हुए लेख तथा कृतियां विद्यालय को भेजी, जिन्हे इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया, इस प्रदर्शनी की भव्यता को बढ़ाते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल छात्रों से भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का मॉडल तैयार करवाया गया तथा छात्रों व शिक्षकों द्वारा द हेजलमून स्कूल के प्रांगण को बहुत ही सुंदरता के साथ सजाया गया, प्रदर्शनी की भव्यता का आनंद लेने के लिए शहर के प्रतिष्ठित, सम्मानित एवं संभ्रांत व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, इस प्रदर्शनी का आकर्षण बढ़ाते हुए छात्रों के रॉक बैंड की प्रस्तुति की जो की प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र रही। स्कूल छात्रों द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए एक अति सुंदर सेल्फी कार्नर का भी आयोजन किया गया, प्रदर्शनी के इस अवसर पर स्कूल निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल व स्कूल प्रबंधक अनिरुद्ध मित्तल छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए तथा जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व को समझने के लिए स्कूल प्रांगण में पधारें और छात्रों को समावेशी शिक्षा का मानव जीवन में उपयोग समझाते हुए मार्गदर्शन किया|