
स्योहारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शहर में पथ संचलन निकाला, जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया, समाज सेवी डाक्टर मनोज वर्मा तथा भाजपा नेता राजीव वर्मा नें गुलाब की पत्तियों से पथ संचलन कर रहे स्वंय सेवकों का स्वागत किया, पुराना डिग्री कालेज खलीलपुर के परिसर में स्वयं सेवक एकत्र हुए, यहां से पथ संचलन शुरू किया, पथसंचलन जोशियांन, तलाई, रियासत, ठाकुर मन्दिर, सब्ज़ी मंडी, शिवमूर्ति, गुरुद्वारा, पटवारियांन, थाना रोड, रेलवे रोड, रेलवे स्टेशन, केनरा बैंक, पेट्रोल पंप, मिल चौराहा, आर एस पी रोड से होता हुआ डिग्री कॉलेज पहुंचकर समपंन हुआ, धामपुर से आए स्वयंसेवक संघ घोष दल में मनुदेव, सुभाष, आलोक, विशाल, प्रिंस, निखिल, कार्तीक नें सुंदर ढंग से स्वयंसेवक संघ घोष किया, पथ संचलन में जिला प्रचारक रामपाल, अमन कुमार, अर्पित त्यागी, वैभव रस्तौगी, प्राशु नैगी, मास्टर मोहित रस्तौगी, संजीव गर्ग, पियुष रस्तौगी, मुकेश रस्तौगी, हरिओम, शुभम रस्तौगी, आलोक कुमार, सार्थक अग्रवाल, उत्कल विश्नोई, मनोज भटनागर, अनुराग भटनागर, शुभम गुप्ता, पियुष रस्तौगी, कार्तीक विश्नोई, रवि सैनी, रजनीश चौहान, अमित शर्मा, विनय रस्तौगी, नीलकमल रस्तौगी, नीलम चौहान, मुकेश गुप्ता, साजन अरोडा़, सुरेंद्र अरोडा़, प्रज्वल त्यागी, हरिओम पुष्पक, राजा पुष्पक, नमित अग्रवाल, मोहित कुमार प्रजापति, आलोक अग्रवाल, अमित कुमार, गौरव रस्तौगी, रवि भटनागर, समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की, इस बीच स्वयं सेवकों पर मशीनों द्वारा पुष्प वर्षा की गयी तथा साथ ही साथ, अरूण कुमार वर्मा, प्रियका गर्ग, दीपक गर्ग, ब्लाक प्रमुख उज्जवल सिंह चौहान, पुर्व ब्लाक प्रमुख पति राजीव वर्मा, शोर्या वर्मा, समाज सेवी डाक्टर मनोज वर्मा, बिट्टू रस्तौगी, भाजपा जिला मंत्री शुभम चौहान, संजय जैन, संजीव जैन, सोनू रस्तौगी, विशाल चौहान, संदीप चौधरी, चंदकान्त त्यागी, नैपाल सिंह, अनिल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।