धामपुर के प्रियंका मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नये सत्र में प्रवेश पाने वाले प्ले गु्रप नर्सरी, व केजी के छात्रों और उनके अभिभावकों के स्वागत के लिए फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ प्लानिंग कॉर्डिनेटर अदिति राणा, ज्योति राणा और प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने संयुक्त रूप से किया, शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, साथ ही प्रधानाचार्य ने विद्यालय के इतिहास पर रोषनी डाली, साथ ही छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, और वंदना मिश्रा ने अनेक प्रश्न पूछकर अभिभावकों का मनोरंजन किया, इस दौरान प्रियंकर राणा, अदिति राणा, ज्योति राणा, डीएस नेगी आदि मौजूद रहे, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना मिश्रा, निरूपमा शर्मा , नूतन, पूजा रानी, ऋतु, मोनिका, रेनू, नीमा, नेहा सरिता, विमलेश , शानू , एसके देवरा, डीपी सिंह, मोहित चौहान आदि का सहयोग रहा।