![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-31-at-3.26.49-AM.jpeg?fit=1024%2C768&ssl=1)
एसबीडी कॉलेज में नारी सशक्तिकरण के संदर्भ में अभिव्यक्ति स्वरचित प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से छात्रा निशा ने की, कार्यक्रम समन्वयक व हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. पूनम चौहान ने कार्यक्रम परिचय में कहा कि मंच प्राप्ति अत्यंत आवश्यक है। इसके उपरांत जैनब मोदी बीएड ने ‘मैं युवा हूं’ कविता प्रस्तुति की। इसके बाद मनीषा काकरान, परमज्योति के अलावा अंग्रेजी विभाग से डा. चारू अग्रवाल ने ‘वो लम्हे जिंदगी के’ सुंदर भावाभिव्यक्ति दी, छात्रा इशी शर्मा के अलावा ब्राहम्ण सभा की अध्यक्षा सूचि शर्मा, छात्रा त्रिशा, नौशीन, सफिया, आरजू ने कविताएं सुनाई। वाणी संस्थान की सदस्या शिवानी ने नारी शक्ति रूप की सुंदर अभिव्यक्ति दी। डा. वर्षा रानी ने भी कविता कही। अंत में प्राचार्या प्रो. अर्चना सिंह ने छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, कार्यक्रम का संचालन डा. रेनू चौहान ने किया, कार्यक्रम में डा. रेणूका, डा. अदिती सिंधु, डा. संजू, सारिका शर्मा, डा. पायल शर्मा, सुरभि शर्मा, मोनिका, ऋतु कौशिक आदि रही।