
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के आह्वान पर बिजनौर जिला मुख्यालय पर शहर अध्यक्षा मीनू गोयल के आवास के बाहर कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, केंद्र सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, एलपीजी के दामों में की जा रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां, खाली गैस सिलेंडर, बिना पेट्रोल की मोटरसाइकिल पर माला डालकर अपना विरोध जताया और खाली गैस सिलेंडर की आरती उतारी।, कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, देश का हर नागरिक आर्थिक मार झेल रहा है, रसोई गैस गरीब मजदूर की रसोई से बहुत दूर है, भाजपा सरकार मात्र झूठे वादों की, गरीब मजदूर और किसान विरोधी सरकार है।