
अफजलगढ़ के द्वारिकेश शुगर मिल अफजलगढ़ गेस्ट हाऊस में इफको नैनो यूरिया की जानकारी को लेकर गोष्ठी में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इफको नैनो यूरिया के क्षेत्रीय मैनेजर शैलेंद्र सिंह ने नैनो यूरिया की तुलना में उर्वरक उपयोग दक्षता में सार्थक वृद्धि, नैनो यूरिया की दो चार मि०ली० मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर खड़ी फसल में छिड़काव करें, नाइट्रोजन की कम आवश्यकता वाली फसलों में दो, मि०ली० एवं अधिक आवश्यकता वाली फसलों में चार मि० ली० तक नैनो यूरिया प्रति लीटर पानी की दर से पत्तियों पर छिड़काव किया जा सकता है नैनो यूरिया समिति में फार्म मशीनरी में उपलब्ध एम.बी प्लाऊ व ट्रेस मल्चर सहित विभिन्न सुविधाओं के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए विस्तार से बताया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह ने इफको नैनो यूरिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साफ मौसम में छिड़काव करें, जब तेज धूप, तेज हवा तथा ओस न हो, नैनों यूरिया के छिड़काव के 12 घंटे के भीतर बारिश हो जाये तों यह सुझाव दिया कि छिड़काव पुनः किया जाय, इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विश्वामित्र पाठक, सचिव साहब सिंह सत्यार्थी, संजीव कुमार, सुनील कुमार, विरेन्द्र सिंह, कुन्दन सिंह, अमर सिंह, नागर सिंह तथा गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।