
धामपुर के विकास खंड अल्हैपुर के डवाकरा हाल में आंगनवाड़ी एवं परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को प्री प्राइमरी स्कूल रेडीनेस और ईसीसीई के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीडीपीओ प्रतिनिधि हेमलता चौहान और एआरपी टीम से राजीव कुमार, नीरज कुमार, हिमांशु राजावत, अंकित राणा और नवनीत कुमार सहित ब्लॉक के 70 से अधिक शिक्षक आंगनबाड़ियों ने प्रतिभाग किया, मास्टर ट्रेनर अक्षय कौशिक और अभिषेक भारद्वाज द्वारा बताया गया कि अब कक्षा एक में प्रवेश लेने से पूर्व बच्चे की तैयारी के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी के रूप में शिक्षा दी जाएगी, नई शिक्षा नीति में इसे बालवाटिका का नाम दिया है, बालवाटिका में बच्चे को रंगों, छोटा- बड़ा, मोटा-पतला, दायाँ-बायाँ, आगे-पीछे आदि की अवधारणाएं मौखिक रूप से कविता कहानी सुना कर समझाई जाएंगी, इसी के साथ नैतिक ज्ञान और खेल खेल में गतिविधियां कराकर कक्षा 1 में प्रवेश के लिए तैयार किया जाएगा, प्रिंट रिच वातावरण में आंगनवाड़ी सेंटर्स में बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसमें स्कूल से नोडल शिक्षक उनका पूर्ण सहयोग करेंगे, उसके पश्चात 6 वर्ष पूर्ण होने पर कक्षा एक में प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा, जहां वह कक्षा 1 से 5 तक की उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करेगा। ब्लॉक अल्हैपुर में आंगनवाड़ी केंद्र हादकपुर को नोडल आंगनवाड़ी केंद्र के रुप मे विकसित करने का प्रस्ताव है, प्रशिक्षण में परवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, दीपशिखा, प्रियंका रानी, रजत कुमार, प्रियांक जैन, वर्षा चौहान, सरोज देवी, प्रिया सचदेवा, सिंपल राजपूत आदि मौजूद रहे।