
धामपुर में हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे के किनारे स्थित गांव बनावली से कुछ दूरी पर गांव भगवानवाला के जंगल में एक गुलदार का शव पड़ा हुआ मिला, साथ ही एक सुअर का खाया शव का भी पड़ा हुआ मिला, जिससे आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों मेे भी दहशत का माहोल पैदा हो गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, बता दें कि गुलदार के सिर व अन्य जगह चोट के निशान भी मिले है, आशंका जताई जा रही है कि शिकार के दौरान किसी अन्य जानवर से संघर्ष के चलते गुलदार की मौत हुई है, फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।