
धामपुर में स्वाभिमान पतंजलि योग समिति की ओर से पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के तीसरे दिन योग माता श्रीमति कमलेश चौहान, योग गुरू गजराज सिंह ने प्राणायाम व आसनों के बारे में लोगो को बताया, साथ ही शरीर में होने वाले विभिन्न रोगों की रोकथाम व रोगो को दूर करने के लिए योग का अभ्यास दैनिक जीवन में नियमित रूप से किए जाने का आहवान किया, नहटौर रोड स्थित सुमंगलम फार्म हाउस पर योग शिविर का लगाया गया, योग के माध्यम से विभिन्न बीमारियों में अलग अलग आसन, प्राणायाम व एक्यूप्रेशर की विधि के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया, योग गुरु गजराज सिंह ने बताया कि योग व प्राणायाम के माध्यम से समस्त प्रकार के शारीरिक व मानसिक विकारों को दूर कर जीवन यात्रा नितांत सरल, सुखी व सहज हो सकती है। शिविर में शिवेंद्र अग्रवाल रितिक कुमार, राजेंद्र सिंह, आदर्श कुमार, राम सिंह सुमन, बलकरन सिंह, डा. श्रीराम चौहान, डा. ऐके सिंह, धर्मेंश कुमार, खूब सिंह, तरूण शर्मा, अजीत सिंह, संजय वर्मा, सुनीता नंदा कुसुम गुप्ता, शिक्षा देवी आदि शामिल रहे।