
जनपद बिजनौर के गांव किरार खेड़ी के मदरसा इस्लामिया अरबिया जमाउल उलूम में जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की दस्तारबंदी भी की गई, बाहर से आए हुए उलमाओं ने बच्चों को दस्तार पहनाकर और बच्चों को हाफिज सर्टिफिकेट और कलाम पाक देकर सम्मानित किया, हापुड़ से आए हुए मुफ्ती निजामुद्दीन साहब ने जलसे में तकरीर करते हुए कहा कि हमारी बहन बेटी को पर्दा करना चाहिए और यह हमारे दीन इस्लाम में लिखा हुआ है! जलसे की निजामत हाफिज मोहम्मद अनस ने की, जलसे में मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद मरगूब, मोहम्मद उबेद उर रहमान, मोहम्मद सिमबा, मोहम्मद फेैज के दस्तारबंदी की गई, जलसे में सेक्रेटरी अब्दुल कयूम, हाफिज मोहम्मद इस्माइल, कारी अहमद रहे आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।