आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी मंत्रीमंडल और योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसका सीधा प्रसारण विकास खंड अल्हैपुर के डबाकरा हॉल में ब्लॉक कार्यालय स्टाफ, ग्राम प्रधान आम जन को दिखाया गय, विकास खंड अल्हैपुर में लगाई गई बड़ी एलईडी पर सीधा प्रसारण दिखाया गया, इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अखिलेष कुमार, दीनदयाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल कुमार, अशोक कुमार, सहायक विकास अधिकारी देव स्वरूप, अवर अभियंता संजीव कुमार, मोनी चौधरी, अरूण शर्मा , गौरव महेंद्रा, नईम अहमद, नाजिम अहमद, नसीम, नीरज, हिमांषू, मोनिका, मीनाक्षी, जयवीर, अनूप, दिव्यांशु आदि सहित सचिव उपस्थित रहे, वहीं रियाजुद्दीन, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, भोपाल, पिंकी, आकिल, शहजाद आदि सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।