तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर बाहन स्वामीयों की जेबों पर असर पढ़ना शुरू हो गया है, बढ़ते कच्चे तेल के दामों का असर अब देखने को मिल रहा है, जिसके चलते अब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है, आज पेट्रोल के दामों में 80 पैसे तथा डीजल के दामों में भी 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, इससे पहले भी 2 दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी, बढ़ते दामों के चलते नगर में पेट्रोल की कीमत ₹97. 81 पैसे प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल की कीमत ₹89.34 पैसे तक पहुंच गई है, बताया जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के कारण कच्चे तेलों की कीमतों में इजाफे की वजह से डीजल पेट्रोल तथा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कंपनियां कभी भी तेल की कीमतों में और ज्यादा इजाफा भी कर सकती हैं ।