
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर नगर की प्रसिद्ध एवं अग्रणी सामाजिक संस्था इनर्वहील क्लब ब्लोसम धामपुर द्वारा स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय धामपुर में क्षय रोग दिवस मनाया गया, जिसमें 71 क्षय रोगियों को गोद लेकर उनकी देखभाल और उपचार का उत्तरदायित्व वहन किया गया, उनको आवश्यक टानिक दवाई एवं फल आदि प्रदान किए गये, बता दें कि जनपद एवं प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए सामाजिक संस्थाओ का भी सहयोग प्राप्त करने के लिए आवाहन किया गया है, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सविता सिंह एवं संचालन डॉ प्रीति विश्नोई ने किया, कार्यक्रम की सफलता में चिकित्सालय स्टाफ डॉ ओ पी यादव, डॉ बंसल, डॉ बीनू गुप्ता, डॉ साहू जी एवं अन्य स्टाफ़ सहित इनर्वहील क्लब ब्लोसम धामपुर की पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग दिया|