
चांदपुर में योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया, बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है, इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभाली है, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगर के हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाते हुए मिठाई बांटकर लोगों का मुंह मीठा कराया, साथ ही सभी ने षपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से देखा, इस मौके पर भाजपा व्यापार मंडल के जिला संयोजक विकास गुप्ता, पल्लव अग्रवाल, रजनीश गर्ग, सुधीर कुमार अग्रवाल, बृजेश कौशिक, विपुल तायल, रामअवतार बंसल, विशाल शर्मा, मनोज शर्मा, प्रशांत तायल ,संजय भाटिया ,सुरेंद्र आदि सहित भाजपा समर्थक मौजूद रहें