
चांदपुर नगर के सफाई कर्मी के मकान से लाखों की चोरी होने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर बाल्मीकि समाज ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने के गेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया, बता दें कि चांदपुर थाना क्षेत्र के बाल्मीकि बस्ती में रहने वाले राजेंद्र नामक सफाई कर्मचारी के मकान से गत 4 मार्च को अज्ञात चोरों ने दो लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर लिया था जिसकी शिकायत उन्होंने थाना चांदपुर में की थी, इस मामले में उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई । साथ ही पुलिस ने गलत तथ्य प्रस्तुत कर घटना का ना होना यह दर्शा दिया जिसको लेकर बाल्मीकि समाज के लोग उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले इकट्ठा हुए और उन्होंने चांदपुर थाने के गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया, उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों सहित एसडीएम को भी अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, प्रदर्शन करने के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं, प्रदर्शन करने वालों में दीपक कुमार, मुकेश पंवार, रवि कुमार, सरजू बाल्मीकि, अजय कुमार, सहित भारी संख्या में महिला भी मौजूद रही ।