
चांदपुर नगर के बाई पास रोड स्थित शहीद स्थल पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के तत्वाधान में बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर एसडीएम हिमांशू वर्मा ने पुष्प अर्पित कर देश के शहीदों को याद किया, जिले के सभी पूर्व सैनिक और सेना के गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल हुए और भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की, पूर्व सैनिक मनोज कुमार, तहसील अध्यक्ष चांदपुर ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा उपस्थित रहे, कार्यक्रम में सभी पूर्व सैनिकों ने शहीदे आजम की प्रतिमा व साथ में शिव मंदिर के जीर्णाेद्धार की प्रशासन से मांग की।