अफजलगढ़ में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने महाराणा प्रताप के इतिहास के पाठ को न पढ़ाने को लेकर एक ज्ञापन प्रधानध्यापिका सेंट मैरी स्कूल के नाम सौंपा, वही उन्होंने स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए शीघ्र ही महाराणा प्रताप के इतिहास का पाठ बच्चों को पढ़ाने की मांग की है, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अजीत राणा व जिला उपाध्यक्ष अंकित चौहान के नेतृत्व में पद अधिकारियों ने अफजलगढ़ सेंट मैरी स्कूल में पहुंचकर महाराणा प्रताप के इतिहास के पाठ को बच्चों को न पढ़ाने की जानकारी स्कूल की प्रधानध्यापिका सिस्टर सिंधु से ली, सैंट मैरी स्कूल के विरोध में प्रदर्शन करते हुए इस प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सैंट मैरी स्कूल की प्रधानध्यापिका सिस्टर सिंधु के नाम देते हुए बताया कि स्कूल में कक्षा पांच की एसएसटी की किताब में महाराणा प्रताप के इतिहास पाठ को नहीं पढ़ाया गया उस पाठ पर डिलीट का चिन्ह लगाकर छोड़ दिया गया, जबकि इससे आगे का पाठ द मुग़ल को भलि भांति से बच्चों को पढ़ाया गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अजीत राणा ने कहा कि हिन्दू इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा महाराणा प्रताप जी जिन्होंने भारत के स्वाभिमान के लिए घांस की रोटियां खाई और इतिहास बचाने के लिए अपनी जान गंवा चुके हैं उन्होंने सात दिन का अल्टिमेटम स्कूल को दिया, कुछ अभिभावकों ने इस भेदभाव को जानने के लिए स्कूल में जानकारी ली और स्कूल में हो रहे धार्मिक भेदभाव के कारण कुछ अभिभावकों का गुस्सा चर्म पर है उन्होंने इस प्रकरण में प्रधानध्यापिका से महाराणा प्रताप के इतिहास पाठ बच्चों को पढ़ाने की मांग की है।