
धामपुर में शीतला माता मंदिर पर बच्चों के स्वास्थ्य एवं घर परिवार एवं समाज व देश की खुशहाली की कामना को लेकर प्रसाद चढ़ाया गया, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, बता दें कि श्रद्धालु सुबह 5 बजे से ही प्रसाद चढ़ाने के लिए आने लगे और देखते देखते लंबी-लंबी लाइनें लग गई, शीतला माता मंदिर के पुजारी शिवम् गोस्वामी ने बताया कि महिलाएं घर से पूड़े चने की दाल बतासे और खाने की सामग्री बनाकर लेकर आई और शीतला माता की पूजा अर्चना कर अपने बच्चों की स्वास्थ्य की रक्षा और घर परिवार देश की खुशहाली की कामना की है, प्रसाद चढ़ाने वालों में आषीश अग्र्रवाल, मुदित अग्रवाल, धीरेंद्र अग्रवाल, राखी रस्तौगी, षिखा वर्मा, अनु, अदिति, षिवानी, मनीशा, मोनिका, अंकुर, मीनाक्षी, अलका, सरोज, मिथलेश, अनिका, रश्मि आदि षामिल रहे।