
बिजनौर में डीएफओं कार्यालय का भाकियू पदाधिकारयों ने घेराव किया, बता दें कि हल्दौर क्षेत्र के गांव गंगोड़ा जट में गुलदार मौत प्रकरण में वन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा एक किसान को पुलिस द्वारा आरोपी मानते हुए जेल भेज दिया गया था, उसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यलय पर धरना दिया, भाकियू पदाधिकारियों का कहना है कि किसानों पर पुलिस दबिश देकर भय का माहौल पैदा कर रही है जबकि ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित कर गुलदार के बारे में अवगत कराया गया था और मौके पर पहुंचने पर वन विभाग व पुलिस टीम को जिंदा गुलदार सुपुर्द किया गया था|