![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-21-at-10.19.35-PM.jpeg?fit=1024%2C462&ssl=1)
धामपुर में नगर कल्याण समिति धामपुर की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए कवि और शायरों ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की, आपको बता दें होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह का बुके देकर स्वागत किया गया, साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले कहीं बाहर से नहीं आते, अपराधी भी हमारे बीच के ही होते हैं, इनमें हमारे ही बच्चे हो सकते हैं, हमारे पड़ोसी हो सकते और हमारे शहर का बच्चा हो सकता है, इसलिए हमें अपराधी की मदद नहीं करनी चाहिए, कार्यक्रम में एसडीएम विजय वर्धन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट, हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉ एनपी सिंह, यषपाल तुली, विजय अग्रवाल, शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद कमर कासमी, रंग समिति के सदस्य पवन कुमार अग्रवाल, अनिल शर्मा एडवोकेट, शिवेंद्र कुमार अग्रवाल, एसपी सलूजा, सरदार गुरचरण सिंह मोहन, यशपाल तुली, एसके राजपूत, डा फरीदुर्रहमान, जावेद सईद, पूर्व चेयरमेन महमूद हसन कस्सार, अज़हर सलमानी जर्राह, सुहैल डिजाइनर, सलमान फरीदी, सोम गिरी महाराज आदि ने भाग लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार गुप्ता ने की तथा संचालन डॉ अब्दुल बारी ने की।