
अफजलगढ़ में आगामी त्यौहार होली और शब ए बारात के मद्देनजर सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार व कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च किया गया, नागरिकों से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाने, शांति व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने और शरारती तत्वों पर नजर रखकर उनकी सूचना पुलिस को देने की सलाह दी, पैदल मार्च के दौरान लोगों को पुलिस की मौजूदगी का एहसास कराते हुए उन्हें पूर्ण सुरक्षा का भी एहसास कराया, पैदल मार्च मौहल्ला बेगम सराय, नायक सराय, नेजो सराय, मुमताज हुसैन, सब्जी मंडी, होली चौक, गौहर अली खां, कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग, जसपुर तिराहे अफजलगढ़ से होते हुए कोतवाली प्रांगण में सम्पन्न हुआ, पैदल मार्च के दौरान सीओ सुनीता दहिया ने नागरिकों को त्यौहारों के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है, उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, उन्होंने पुलिस से भी त्यौहारों के मौके पर सतर्क व गम्भीर रहने के निर्देश दिए, पैदल मार्च में कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह, एसआई विनित कुमार, एसआई कमल सिंह, कांस्टेबल राहुल चौधरी, सनोज चौहान, शाकिर अली,विजय तोमर व पुलिस फोर्स आदि उपस्थित रहे।