
होली के त्यौहार के अवसर पर वैशाख नन्दन विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, धामपुर के भगत सिंह चौक पर लोहियान धर्मशाला में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन हुआ, धामपुर जिसमें विभिन्न गणमान्य नागरिकों को अनेक नामों से विभूषित कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ वैशाख नंदन विश्वविद्यालय के कुल सचिव हरि कांत शर्मा ने मंचासीन अतिथियों पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह, पूर्व शिक्षा अधिकारी राम सिंह सुमन, आर एस एम् डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर दीप सौरभ पार्थ तथा नगर के वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन को सब्जियों की माला पहनाकर किया, साथ ही डॉक्टर इंद्रदेव सिंह को महा मूर्खा धीराज, राम सिंह सुमन को मूर्ख वाचस्पति, दीप सौरभ पार्थ को मूर्ख मार्तंड तथा दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन को महा मूर्खा दीप्ति की उपाधियों से विभूषित कर उन्हें उपाधि लिखित मुकुट पहनाया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम राजकुमार राजू द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम मे राजकुमार राजन, देशराज शर्मा उदार, डॉ. सुरेंद्र सिंह राजपूत, डॉ. अनिल शर्मा अनिल, डॉ. अभिनव शर्मा, राजकुमार सिंह राजू, विभूति कांत शर्मा, तथा इंदु कांत शर्मा आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की, जिन्होंने समसामयिक रचनाओं के माध्यम से देश के विभिन्न हालातों पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन वैशाख नंदन विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरि कांत शर्मा ने किया ।