
स्योहारा में नगर पालिका परिषद के सौजन्य से नगर के समस्त चौराहों, वार्डों में कोविड-19 कोरोना जगारूकता, स्वच्छता, खुले में शौच कूड़ेदान का प्रयोग, कूड़े का प्रथकीकरण, पॉलीथिन पर प्रतिबंध के प्रति जन जागरूकता हेतु प्रयास संस्था के कलाकारों द्वारा गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया, फव्वारा चौराहा पर चेयरमैन अख्तर जलील व अधिशाषी अधिकारी अरुणेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, आनंद अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक होशियारी की प्रस्तुति में प्रयास संस्था लखीमपुर-खीरी के कलाकार महेंद्र कुमार, उदय भान गुप्ता, रोहित, शमशेर अली, शकुंतला देवी, विकास कौशल, शुभम ने मनोरंजन पूर्ण तरीके से प्रस्तुति दी।