धामपुर में सकल जैन समाज की ओर से 137 वां स्वर्ण रथ यात्रा महोत्सव पर धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गई, मोहल्ला गुजरातियान स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से निकली स्वर्ण रथ यात्रा का शुभारंभ श्रीजी की आरती कर किया गया, रथ यात्रा में ढोल नगाडे सहित स्वर्ण रथ नागरिकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा, रथ यात्रा जैन मंदिर से राधा कृष्ण मंदिर, मोहल्ला बाड़वान, मछली बाजार, कहारान, चवन्नी चौक, फल चौक, मुख्य बाजार और अपने परपंरागत मार्गों से होती हुई जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, बडी मंडी में निखिल जैन, आयुष जैन, गीता जैन, रिचा जैन आदि ने श्रीजी का अभिषेक किया, इस अवसर पर आरूषि जैन, अनिल जैन, राजीव जैन, दीपक जैन, मनोज जैन, संजीव जैन, दीपेश जैन, विपुल जैन, नमन जैन आदि शामिल रहे।