
धामपुर के एसबीडी डिग्री कालेज में अंग्रेजी विभाग की ओर से रैपिड फायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय अंग्रेजी भाषा व साहित्य का विभिन्न क्षेत्रों में महत्व और योगदान रहा, प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग की 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, कालेज के सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ बतोर मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो. अर्चना सिंह, डा. पूनम चौहान ने संयुक्त रूप से किया, अनम, अनीस, समरीन मंसूरी, शुमायला, रूबमा परवीन, रूकया, लायबा, शीनम, सोनम, साफिया, रूषदा आदि ने प्रतिभाग कर अपने विचारों को सभी के समक्ष रखा, निर्णायक मंडल में डा. चारू अग्रवाल, डा. पायल शर्मा, डा. नरगिस, हुमा अंसारी द्वारा घोषित परिणामों में छात्रा स्वीटी चौहान प्रथम, शीबा परवीन द्वितीय, गीतांजली शर्मा तृतीय रहीं, सांत्वना पुरस्कार सलोनी चौहान व चांद शीबा को मिला, इस अवसर पर डा. रेशु शुक्ला, डा. नरगिस सुल्ताना, हुमा अंसारी, डा. रेनू चौहान, सारिका शर्मा, कु. नगमा परवीन आदि का विशेष सराहनीय योगदान रहा।