
धामपुर के एसबीडी डिग्री कालेज के समाजशास्त्र विभाग में स्नात्कोत्तर की छात्राओं की ओर से विषय से संबन्धित विचारको के पोस्टर स्केच एवं वेस्ट मैटिरियल से तैयार सामाग्री की प्रदर्शनी लगायी गयी, प्रदर्शनी का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अर्चना सिंह ने फीता काटकर किया गया, उसके बाद प्राचार्या प्रो. अर्चना सिंह, डा. पूनम चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर किया गया, अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर उसे नये रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया, डिस्पोजल की वस्तुएं प्लास्टिक, कागज, धातुएं, कपड़ा, इलैक्ट्रानिक चीजें मिट्टी आदि इन सभी को उपयोग में लाकर इन्हें नया रूप देना और छात्राओं मे कौशल विकास ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा, प्रदर्शनी के लिए छात्राओं को डा. पूनम रानी एवं मुकेश कुमार द्वारा मार्ग दर्शन किया गया, प्रदर्शनी में प्लास्टिक की बोतल से फूलदान झालर स्टैण्ड, आईसक्रीम स्टिक से पैन स्टैण्ड टोकरी, सीडी से झालर आदि सजावट की चीजें तैयार की गयी, प्रदर्शनी में एमए प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की छात्राएं सृष्टि अग्रवाल, कल्पना, समिता, अरूनी, मुस्कान, वर्षा, नेहा, पायल, अलबिना, कशिफा, अर्सी, निशाथ और साहिबा आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में डा. ललिता शर्मा, डा. पूनम रानी, डा. रेनू चौहान, सारिका शर्मा एवं मुकेश कुमार सभी विभागीय शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा, छात्र छात्राओं द्वारा प्राचार्या अर्चना सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।