अफजलगढ़ के गांव भज्जावाला में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड अफजलगढ़ में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत विकास खंड स्तरीय आयोजित गन्ना किसान मेला गोष्ठी में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, समिति में उपलब्ध पेड़ी भूमि उपचार सहित कीटनाशक दवाईयां निर्धारित अनुदान के अलावा नैनो यूरिया समिति में फार्म मशीनरी में उपलब्ध एम.बी प्लाऊ व ट्रेस मल्चर सहित विभिन्न सुविधाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई, गन्ने की पत्ती न जलाने एवं समिति में उपलब्ध मल्वर का प्रयोग करने के साथ ही विभाग द्वारा तैयार नये उन्नतशील गन्ना बीज का प्रयोग करने के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया गया, गन्ने में लगने वाली रेड रॉट बीमारी की रोकथाम के लिए गन्ना बीज का उपचार कर बुवाई करने तथा बीज नर्सरी स्थापित करने के साथ साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए मिट्टी पलटने वाले डिस्क प्लाऊ से गहरी जुताई कर मिट्टी पलटने का सुझाव दिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान नत्थू सिंह तथा संचालन सचिव साहब सिंह सत्यार्थी ने किया, इस अवसर पर शुगर मिल अफजलगढ़ गन्ना महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका, ज्येश्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अफजलगढ़ विश्वामित्र पाठक, शिव स्वरूप सिंह, अनिल राठी, पूर्व प्रधान वीर सिंह, प्रदीप त्यागी, संजीव कुमार, किसान बदन सिंह, अमरीक सिंह, भूपेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, विजेन्द्र सिंह, तुंगल सिंह, नागर सिंह, गोपाल सिंह, नसीम अहमद, हाजी शकील अहमद तथा अमर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।