
स्योहारा में 32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी के दिशा निर्देशन में एमक्यू इंटर कॉलेज मे एनसीसी कैडेट्स के द्वारा पौधारोपण किया गया, पौधारोपण के कार्यक्रम में आरएसपी इंटर कॉलेज, लक्ष्य डिग्री कॉलेज, एमक्यू इंटर कॉलेज, स्योहारा डिग्री कॉलेज तथा गुरु नानक डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया, कैडेट्स के द्वारा लगभग 250 पौधे रोपित किए गए, लेफ्टिनेंट कर्नल होमबहादुर गुरुंग ने कहा कि प्रत्येक एनसीसी कैडेट को पौधारोपण के लिए सभी को जागरूक करना चाहिए, तथा स्वयं भी पौधा जरूर लगाए, प्रशासनिक अधिकारी ने सभी को पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनसे होने वाले लाभ को बताया, सभी एनसीसी कैडेट्स अपने अपने विद्यालय के बैनर एवं तख्ती हाथों में लेकर इस पौधारोपण में भाग लिया, इस अवसर पर लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस चौधरी, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, नायब सूबेदार भूमिजून राय, हवलदार हेमंत, कार्यवाहक एनसीसी अधिकारी सुंदर सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में सूबेदार मेजर गोविंद सिंह नेगी का विशेष सहयोग रहा।