
यूक्रेन में गोले बारूद के धमाकों के बीच बंकरों में भूखे प्यासे दहशत जदा छात्रों को अपने वतन वापस लाया जा रहा है, जिसके चलते धामपुर के मौहल्ला बंदूकचियान की रहने वाली रिहम खान यूक्रेन के खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस प्रथम वर्श की पढ़ाई कर रही थी, वो बीते दिसंबर को ही खारकीव गई थी, लेकिन रूस और यूक्रेन के जारी युद्ध के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर अपने वापस आना पड़ा, अपने बच्चों को यूं युद्ध क्षेत्र में फंसा हुआ देखकर उनके परिजन भी दहषत में है, जिसके बाद रिहम खान के पिता अजमल खान सहित पूरा परिवार भी अब खुश है, रिहम खान बताती हैं कि उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ा|