
धामपुर के एसबीडी महिला महाविद्यालय में ‘‘एक्टिविटी प्रकोष्ठ’’ के तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत छात्राओं के लिए जन जागरूकता भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिक्षिकाओं ने पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण अभियान चलाकर विद्यार्थियों और लोगों को जागरूक किया, साथ ही प्राचार्य प्रोफसर अर्चना सिंह ने सभी को खौ बैराज के भ्रमण कार्यक्रम के लिए रवाना किया, शेरकोट के खो बैराज पर पहुंचकर छात्राओं ने शिक्षिकाओं के दिशा निर्देशन में पर्यावरण स्वच्छता का महत्व दर्शाते हुए सफाई अभियान चलाया, पेड़ो के नीचे पड़े पॉलीथिन, खाली बोतले, खाली पैकेटस आदि उठाकर कूड़ेदान में डालते हुए साफ सफाई की, साथ ही लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, रिया अग्रवाल, आरजू प्रजापति, कंचन प्रजापति, टीना, शालिनी, इलमा परवीन, रहनुमा ने पर्यावरण संरक्षण पर कविताये प्रस्तुत की, सलमा परवीन, समरीन मंसूरी, सना परवीन ने जल संरक्षण का महत्व बताया, नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण विषय पर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता संदेश भी दिया, छात्राओं ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर पौधारोपण कर एलोवीरा, मनीप्लान्ट, तुलसी तथा हरश्रृंगार के पौधे लगाये गये, इस भ्रमण कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्या डा. पूनम चौहान, एक्टिविटी क्लब की डा. पायल शर्मा, डा. अदिति सिंधु, डा. रेनू चौहान का सराहनीय योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन डा. रेनू चौहान, और डा. पायल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।