बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह चौधरी के नेतृत्व में दर्जनो की तादात में किसान विकास भवन पहुंचे। जहां किसानों ने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन नहीं लगने की वजह से हो रही पशुओं की मौत का विरोध जताते हुए पशु अधिकारी का घेराव कर उन्हें बंधक बनाया। साथ ही विकास भवन परिसर में मौजूद सदर एसडीएम को भी किसानों ने बंधक बनाकर धरना प्रदर्शन के दौरान अपने साथ धरने में नीचे जमीन पर बैठा लिया। किसानों की मांग है कि लगातार वैक्सीन के अभाव से पशुओं की मौत हो रही है साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुओं की टैगिंग सुविधा में अवैध वसूली की जा रही है जिसका तुरंत निस्तारण किया जाये।