
धामपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रमुख एड0 आरके आर्य के नेतृत्व में धामपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा, भारी तादाद में षिवसेना और महिला भवानी सेना ने आपूर्ति विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की,
आरोप है कि आपूर्ति विभाग में काम कर रहे कर्मचारी ना तो वह संविदा कर्मचारी हैं और ना ही उन्हें शासन की ओर से रखा गया है, यहां राशन कार्ड बनवाने के नाम पर गरीब लोगों से अवैध उगाही कर जमकर धांधली की जा रही है जिस पर आपूर्ति विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं, कार्यकर्ताओं ने जल्द ही मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।