बिजनौर के जजी परिसर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, दरअसल जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा एड0 अंकित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर रोष व्याप्त है जिसको लेकर सभी अधिवक्ताओं ने सड़क पर जाम भी लगाया है, अधिवक्ताओं ने एडवोकेट अंकित यादव के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमें को वापस लेने की मांग की, साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की बात करते हुए पुलिस को तहरीर भी दी, बेैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार विश्वकर्मा और संचालन महासचिव रामेंद्र सिंह द्वारा किया गया, इस दौरान बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत पवार सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।