पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा धामपुर और शेरकोट थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया, एसपी ने थाने की बैरिक, शास्त्रग्रह , कार्यालय के अभिलेख, हवालात, मैस, महिला हेल्प डेस्क और थाने की इमारत का जायजा लिया, साथ ही थाने की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये, साथ ही शेरकोट में तीनों साइडों से बाउंड्री वॉल बनवाने के निर्देश भी दिये|