
आगामी शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर नगीना थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों और संभ्रात लोगों के साथ बैठक की गई, सभी से आगामी त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई, और किसी भी तरह की कोई संदिग्ध परिस्थित या वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की भी अपील की, और षरारती तत्वों पर नजर पर रखने को कहा गया, साथ ही पुलिस प्रशासन को भी चौकन्ना रहने के लिए निर्देश दिये गये, बैठक में मौजूद लोगों ने अपने विचार रखे और सभी ने पुलिस प्रशासन का सहायोग करने को कहा, इस दौरान थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे, सीओ सुमित शुक्ला, नीरज विश्नोई, लवी मित्तल, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।