
धामपुर के पुष्प निकेतन स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा बाल सभा अद्वितीय प्रस्तुति की गई, जिसका उद्देष्य विभिन्न कक्षाओं में हुए विशयगत षिक्षण को मंच के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावको के सम्मुख रचनात्मक और व्यावहारिक ढ़ंग से पेश करना था, इस पूरी प्रक्रिया में बच्चों का प्रस्तुतिकरण, विशय की समझ, अभिव्यक्ति, संचार, आत्मविश्वास , और सामूहिक जीवन के तौर तरीके काबिलियत तारीफ थे, साथ ही बता दें कि पुष्प निकेतन स्कूल के इस सफर में एक महत्वपूर्ण नाम और जुड़ गया है, जो कि हैं ज्योति नगरानी, जो कि स्कूल की परामर्शदाता के रूप में अपना योगदान दे रही है जिन्होंने भारत के प्रसिद्ध स्कूलों में एक षिक्षाविद् के रूप में लखनऊ, भोपाल, देहरादून, जालंधर, और जिरखपुर आदि स्थानों में कार्य किया है।