
धामपुर में चोंरों ने दिन दहाड़ें तहसील में तैनात मोहर्रिर के सरकारी क्वार्टर में खिड़की की जाली काटकर चोरी को अंजाम दिया, बता दें कि नृपेेंद्र कुमार तहसील में तहसीलदार धामपुर के न्यायलय में मोहर्रिर जुडिषिल के पद पर कार्यरत है और तहसील परिसर में ही बने सरकारी क्वार्टर में ही रहता है, जिसके बाद वह रोज की तरह ही अपने काम पर चला गया और घर में रह रहे लोग भी बाहर चले गये, जिसके बाद परिजनों ने आकर देखा तो कमरे की खिड़की टूटी हुई थी, घर की अलमारी खुली हुई थी और सामान भी सारा बिखरा हुआ था, चोर अलमारी में रखे 7 लाख रूप्ये की जेवर और तीन लाख रूप्ये की नगदी चुरा ले गये, पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।