
धामपुर क्षेत्र में नूरपुर रोड स्थित गांव जैतरा में बीती रात एक परिवार में बेटी की हल्दी की रस्म चल रही थी, इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी घर में घुसे और परिवार से मारपीट शुरू कर दी, आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता भी की, इससे गुस्साए परिवार वाले ग्रामीणों के साथ देर रात कोतवाली पहुंच गए, उन्होंने दो पुलिसकर्मियों के नाम सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी बता दें कि धामपुर के गांव जैतरा में रक्षित सिसौदिया के घर में हल्दी की रस्म चल रही थी, आरोप है कि रात करीब नौ बजे कुछ पुलिसवाले उनके घर में अचानक घुस आए और लाठियां बरसानी शुरू कर दी, परिवार की महिलाओं व अन्य लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो महिलाओं के साथ भी मारपीट व अभद्रता की गई, जिसमें रक्षित, शिवांशु, विकास और कुछ महिलाएं भी घायल हो गईं, रक्षित का कहना है कि देर शाम गांव जैतरा में रविदास जुलूस और रविदास मंदिर में हो रही लीला के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, आरोप है कि उनका घर मंदिर से बहुत दूर है। उसके बाद भी विवाद के आरोपितों की तलाश में पुलिस उनके घर में घुसी और जमकर मारपीट की। इससे गुस्साया परिवार और ग्रामीण देर रात कोतवाली पहुंचे और जैतरा चौकी इंचार्ज व एक पुलिसकर्मी के नाम सहित अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की मामले को लेकर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह का कहना है कि सभी घायलों का मेडिकल कराया गया है। क्राइम इंस्पेक्टर प्रवेश पाठक को जांच सौंपी गई है, यदि पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।