
चांदपुर के ग्राम बमनौली मैं एक महिला के साथ बैंक मैनेजर द्वारा फ्रॉड करने का मामला सामने आया, बता दे ग्राम बमनौली निवासी उर्मिला एक गरीब और विधवा महिला है, जिससे बैंक में एजेंट का कार्य करने वाले राजू ने विधवा पेंशन और किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर फ्रॉड किया, पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है|