अफजलगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव आलमपुर गांवड़ी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल सवार युवक की मौके ही मौत हो गई, बता दें कि देर रात में गांव आलमपुर गांवड़ी निवासी शिवम कुमार उम्र पैदल अपने घर से सामान लेने जा रहा था जैसे ही गांव आलमपुर गांवड़ी के किनारे हाइवे पर पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें पैदलयुवक शिवम कुमार की मौके ही मौत हो गई, जिससे परिजनों मेें भी कोहराम मचा गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।