
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया, बता दें कि लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थी जिनका जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था, उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर और माता शेवंती मंगेशकर थी, लता मंगेशकर ने अपना सफर 5 साल की उम्र से शुरू किया, अपने 80 साल के करियर में लता मंगेशकर ने 25000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं, लता मंगेशकर को तीन बार नेशनल अवार्ड दादासाहेब फालके अवॉर्ड और भारत रत्न अवार्ड से भी नवाजा गया है, साथ ही बता दे की लता मंगेशकर काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी, 8 जनवरी को उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, इसके बाद वे लगातार संघर्ष कर रही थी, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने पर 6 जनवरी 2022 को उन्होंने अंतिम सांस ली, उनके निधन की खबर से फिल्म जगत सहित पूरे भारत में शोक व्याप्त है, साथ ही बंधन समाचार भी उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है