
इनरव्हील क्लब ब्लॉसम धामपुर की अध्यक्षा डॉ प्रीति विश्नोई ने अपने आवास पर धूमधाम से बसंत पंचमी का उत्सव परंपरागत रूप से यज्ञ -हवन एवं माता सरस्वती की आराधना करके मनाया, इस अवसर पर विगत वर्षों की भाँति विश्नोई परिवार की ओर से लगभ 50 जरूरत मंदों को कड़कड़ाती सर्दी से निजात दिलाने के लिए लिहाफ़ो वितरण भी किया गया, इस दौरान डॉ प्रीति विश्नोई, डॉ एकता विश्नोई, गिरीश नन्दिनी विश्नोई, विजय विश्नोई, डॉ अनुराग विश्नोई डॉ लक्ष्य विश्नोई, भूपेन्द्र कुमार, रश्मि आदि का विशेष योगदान रहा।