
धामपुर के शुभम शुभम मंडप में पंजाबी संगठन द्वारा आदर्श होली हवन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष निखिल छाबड़ा सनी के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाबी संगठन के सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष निखिल छाबड़ा सनी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही पंजाबी संगठन के महामंत्री यशपाल तुली ने अपने संबोधन में कहा की समिति की बागडोर पंजाबी समुदाय के निखिल छाबड़ा को सौंपी गई है, तो पंजाबी समुदाय अपने आप पर बहुत ही गर्व महसूस कर रहा है, जैसे नगर की पहचान उसके चेयरमैन से होती है वैसे ही किसी संगठन की पहचान उसके अध्यक्ष से होती है, उसी तरह आदर्श होरी हवन समिति का अध्यक्ष पंजाबी समुदाय के निखिल छाबड़ा सनी को बनाया गया है, अब हमारा फर्ज बनता है कि हमें युवा नौजवान का सहयोग करें, कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी संगठन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सलूजा ने की तथा संचालन महामंत्री यशपाल तुली ने किया, इस दौरान जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जिलाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा, एसपी सलूजा, गुरुशरण सिंह मोहन, सतमीत सिंह मनी, हरभजन सिंह सलूजा, रविन्द्र सिंह सिडाना, अमरजीत सिंह सिडाना, आशीष जुनेजा, वेदप्रकाश जुनेजा टोनी, सुरजीत सिंह ज्ञानी, सुशील चोपड़ा पाऊ आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।