धामपुर नगर में आदर्श होली हवन समिति की ओर से गत वर्षाे की भांति होली पर्व के आगमन पर बसंत उत्सव मनाते हुए मौहल्ला खातियान में हवन पूजन किया गया तथा, इसके पश्चात हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया, प्रसाद का वितरण मुख्य बाजार में राधा कृष्ण मंदिर, खारी कुआं, भगत सिंह चौक, फल चौराहा, लोहा मार्केट, बड़ी मंडी, पंजाबी मार्केट में किया गया, इस दौरान जुलूस में आदर्श होली हवन समिति के संरक्षक एडवोकेट अनिल शर्मा,यशपाल तुली, अध्यक्ष निखिल छाबड़ा, महामंत्री ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष सचिन सिन्हा, गौरीशंकर सुकोमल, संयम जैन, नमन जैन, अभिनव त्यागी, मनोज जोशी, अंकित, शिवांश, संजू कारीगर, संदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।