
धामपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष में भगत सिंह चौक पर स्थित भवन धर्मशाला में मां सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष हवन एवं पूजन कर सभी को वसंतोत्सव की शुभकामनाएं दी गई, हवन पूजन आचार्य डॉ दिनेष चंद्र भारद्वाज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता, विभाग अध्यक्ष अनिल के गोयल, जिलाध्यक्ष नेपाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला संयोजक जितेंद्र, विभाग संगठन मंत्री बृजेश, जिला महामंत्री कुश प्रताप, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख दीपक आदि मोजूद रहे, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ललित सैनी को मां सरस्वती का चित्र भी भेंट किया गया, कार्यक्रम के उपरांत नगर में हलवा प्रसाद के रूप में वितरित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता व संचालन उज्जवल रस्तोगी ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल सैनी, हिमांशु पराशर, अजय राजपूत, कार्तिक कुमार, हार्दिक राजपूत, गजेंद्र शर्मा, तुषार कौशिक, अजय कुमार पिंटू, अंकित बंसल, नवीन, विकास जैन, प्रखर आदि का सहयोग रहा।