
बिजनौर में भाजपा प्रत्याशी सूची मौसम चौधरी के चुनाव कार्यालय का हुआ उदघाटन किया गया, उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, वर्चुअल संवाद के माध्यम से पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने 3 साल में तीन करोड़ लोगों को पक्के मकान महिलाओ को सम्मान, गरीबों की शिक्षा, गांव में सड़कों का जाल, पानी की व्यवस्था की है, देश को विकास की अग्रिम पंक्ति मे ले जाने के लिए प्रयास किए गए, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर सभी वर्गों के लिए काम किए हैं, आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा की नीतियों और योजनाओं को आमजन को बताने तथा भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाश वाल्मीकि सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें